सारंगपुर (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामीनारायण पंथ के अगुवा प्रमुख स्वामी को याद करते हुए भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पितातुल्य व्यक्ति को खो दिया.स्वामी का बीते शनिवार को यहां निधन हो गया था.उनके साथ अपने करीबी संबंधों को याद करते हुए मोदी ने उन्हें अपना ‘‘पिता’ बताया और एक मंदिर में यहां लगभग 20 मिनट के भाषण के दौरान दो बार भावुक नजर आए. इसी मंदिर में स्वामी का पार्थिव शरीर रखा गया है.मोदी ने कहा, ‘‘आपमें से कई ने एक गुरु को खोया होगा लेकिन मैंने एक पिता को खो दिया.’ इस पंक्ति को बोलने के बाद वह अपनी भावनाओं को काबू करने के लिए करीब एक मिनट तक रुके.
संबंधित खबर
और खबरें