मुंबई : महाराष्ट्र में एक बार फिर एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के विधायक की बदसलूकी की घटना सामने आई है. महाराष्ट्र में रायगढ़ के करजत विधानसभा से विधायक सुरेश लाड ने एक मामूली शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर को उनके चैंबर में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया. इमना की नहीं बीच बचाव करने आए एक दूसरे कर्मचारी को भी विधायक ने कई चाटे मारे. इस बीच वे डीसी और कर्मचारी को धमकाते भी दिखे. इस सारे मामले को वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इस बीच डीसी विधायक के सामने गिड़गिड़ाते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें