कांग्रेस नेता दिग्विजय के विवादित बोल, J&K को बताया भारत ऑक्युपाइड कश्मीर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के फिराक में दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कश्मीर को भारत के कब्जे वाला कश्मीर बोल दिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्वजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 1:00 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के फिराक में दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कश्मीर को भारत के कब्जे वाला कश्मीर बोल दिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्वजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पहले कश्मीर पर बात करनी चाहिए जो भारत के कब्जे वाला कश्मीर है. दिग्विजय ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी को पाक ऑक्युपाइड कश्मीर की ज्यादा चिंता है. उनको वे धन्यवाद देते हैं, बधाई देते हैं. बलूचिस्तान को धन्यवाद और बधाई देते हैं. लेकिन हिंदुस्तान की कश्मीरियों से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर कश्मीर के लोगों में विश्वास पैदा करना है, चाहे वह भारत के कब्जे वाला कश्मीर हो या पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हो, बातचीत के जरीए ही हो सकता है.’
#WATCH: Digvijaya Singh addresses J&K as India occupied Kashmir, later clarifies that it's integral part of Indiahttps://t.co/6XC28a2q5T
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बायान से हालात सुधरेंगे नहीं, और बिगडेंगे. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद जब पत्रकारों ने कहा कि आपने भारत के कब्जे वाला कश्मीर कहा. जब दिग्विजय ने अपने बयान को सुधारते हुए कहा कि हमने ‘हिंदुस्तान का कश्मीर’ कहा है. उन्होंने दो-तीन बार कहा कि जो हिंदुस्तान का कश्मीर है प्रधानमंत्री को उसकी चिंता नहीं है. उन्होंने बाद में यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. हिंदुस्तान में जो हमारा कश्मीर है उसमें कश्मीर और कश्मीरियत पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. यहां लोगों का मन जीतने की आवश्यकता है. अगर पाकिस्तान वहा अपने आतंकवादी भेजता है तो उसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
J&K is part of India, will always be. Digvijaya Singh corrected what he said, shouldnt be made an issue-RS Surjewala pic.twitter.com/P0Iq7CmgjN
दिग्विजय ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन भारतीय सेना के साथ है. दिग्विजय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि उन्होंने अपने बात को सही कर लिया. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. इसको मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बल्तिस्तान के लोगों ने मेरा आभार जताया है. दूरदराज बैठे लोग हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो ये मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. मैं उन लोगों का आभार जताना चाहता हूं.