तिरवनंतपुरम : केरल में आवारा कुत्तों ने 65 वर्षीय एक महिला को काट काटकर मार डाला इसके साथ ही राज्य में कुत्तों का खतरा अभी भी बरकरार है. घटना राजधानी के नजदीक कंजिराम्कुलम उपनगरीय तट की है. परिवार के मुताबिक पीडित महिला सिल्लुअम्मा तटीय क्षेत्र की निवासी थी, जिनपर बडी संख्या में आवारा कुत्तों ने पुल्लुविला समुद्र तट पर हमला कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें