मुंबई : प्रेम -प्रसंग में एक ऑनर किलींग का मामला सामने आया. परिवारवालों के खिलाफ जाकर अपनी शादी की कीमत युवती को जान देकर चुकानीं पड़ी. दरअसलमरने से पहले एक लड़की ने ट्रेन के टॉयलेट में वीडियो शूट की थी. इस वीडियो में लड़ती ने अपनी हत्या की आशंका जतायी थी. दरअसल लड़की ने इस वीडियो को अपनी दोस्त के पास भेज दिया था..वीडियो में लड़की ने बताया कि मेरे घरवाले मुझे मारना चाहते हैं . मैं अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती हूं. लड़की ने यह भी बताया कि मेरी उम्र 18 साल से ऊपर है. इसलिए कानूनी तौर पर मैं अपनी इच्छा से शादी करने का हकदार हूं.
संबंधित खबर
और खबरें