सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की ‘आठ लाख की साड़ी” पर बवाल

नयी दिल्ली : एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चर्चे में हैं. आज अचानक ट्वीटर पर #लूट_की_रानीSmritiIrani ट्रेंड करने लगा जिसमें उनकी ‘साड़ी’ को लेकर कई ट्वीट किए गए. ट्विटर पर ट्रेंड में किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने 8 लाख की साड़ी खरीदी है जिसपर विवाद पैदा हो गया है.हालांकि उनके द्वारा आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 2:02 PM
feature

नयी दिल्ली : एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चर्चे में हैं. आज अचानक ट्वीटर पर #लूट_की_रानीSmritiIrani ट्रेंड करने लगा जिसमें उनकी ‘साड़ी’ को लेकर कई ट्वीट किए गए. ट्विटर पर ट्रेंड में किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने 8 लाख की साड़ी खरीदी है जिसपर विवाद पैदा हो गया है.हालांकि उनके द्वारा आठ लाख की साड़ी खरीदे जाने की कोई प्रमाणिक खबर मीडिया में नहीं आयी है, लेकिन यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड जरूर आ गया है.इस ट्रेंड पर कई ट्वीट किए गए हैं जिनमें से कुछ हम आपके सामने रख रहे हैं…..

सोनू कुमार झा ने ट्वीट किया कि लो जी अच्छे दिन आ गए… मोदी जी 10 लाख का सूट पहनते हैं स्मृति ईरानी 8 लाख की साड़ी… हमरा देश बदल रहा है…

रवि शर्मा ने ट्वीट किया कि चुप बैठो साडी ही ली है . मोदीजी जैसा अदानी को करोडों का फायदा नहीं कराया…

https://twitter.com/officeofrs5/status/770166971157647360

स्नेहा अरोरा ने हास्य ट्वीट किया शोरूम मालिक- साड़ियों का 8 लाख रूपये बिल हो गया है.. स्मृति-बिल मेरी फिल्म "अच्छे दिन" के प्रोड्यूसर मोदी जी देंगे!!

जीएस सोढ़ी ने ट्वीट किया कि अगर बच्चों के भविष्य से खेलने के लिए भी खेल रत्न मिलता तो #लूट_की_रानीSmritiIrani इस बार सिंधु और साक्षी से पहले उसे ले चुकी होती… बॉस 10 लाख का सूट पहने है तो हमे कम से कम 8 लाख की साड़ी मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए.

अभय तिवारी ने ट्वीट किया कि भारत में ट्रेंड हो रहा है…मोदी कुछ कहें भी तो किस मुँह से? सूट से शुुरुआत हुई और आ पहुँची साड़ी तक…हद है यार..

अनिता शुक्ला ने ट्वीट किया कि कभी लाखों का सूट कभी लाखों की साड़ी, लो आ गये अच्छे दिन…

रमनदीप सिंह ने ट्वीट किया कि कौन कहता है अच्छे दिन नहीं आये? देखो 8 लाख की साड़ी पहने हैं हमारी टेक्सटाइल मिनिस्टर… चौकीदार लाखों का सूट पहनता है…

जी. के. संघौर ने ट्वीट किया कि जब मोदी जी करोड़ों के सूट पहन सकते हैं.. तो बेचारी स्मृति 8 लाख की साड़ी क्यों नहीं पहन सकती…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version