कोलकाता: आईआईटी खडगपुर ‘एक खुशगवार पारिस्थितकी तंत्र’ विकसित करने के उद्देश्य से जल्द ही एक नया पाठ्यक्रम शुरु करेगा जिसमें प्रसन्नता विज्ञान पर अनुसंधान शामिल होगा.द ‘रेखी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस’ आईआईटी खडगपुर के पूर्व छात्र सतेंद्र सिंह रेखी के दिमाग की उपज है और इसकी शुरुआत इस शरद सत्र से छात्रों के लिए एक माइक्रो क्रेडिट पाठ्यक्रम की पेशकश के साथ होगी.
संबंधित खबर
और खबरें