जम्मू: कश्मीर में तनाव और पत्थरबाजी पर एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने आज एक सभा में कहा कि बच्चों की जगह स्कूलों और कॉलेजों में होनी चाहिए. उनका उपयोग पत्थर फेंकने में नहीं करना चाहिए. इन बच्चों का संबंध कॉलेज, आइआइटी और विश्वविद्यालयों से होना चाहिए, सड़कों से नहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में होना चाहिए. उन्हें अपना करियर बनाना चाहिए, न की पत्थर फेंकना चाहिए. महबूबा ने कहा कि कश्मीर की संस्कृति रही है कि यदि नोटबुक हमारे पैर से लग जाए तो हम उस नोटबुक को माथे पर लगाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें