गोद ली गई लडकियों का यौन शोषण करने के आरोप में पूर्व वैज्ञानिक गिरफ्तार

नागपुर : एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक को तीन नाबालिग लडकियों का कथित तौर पर यौन उत्पीडन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इन लडकियों को कथित तौर पर उसने गोद लिया था. नीरी में पूर्व सहायक वैज्ञानिक 72 वर्षीय मकसूद अंसारी को कल पकडा गया. उसे 16 साल की एक लडकी की शिकायत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:05 PM
an image

नागपुर : एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक को तीन नाबालिग लडकियों का कथित तौर पर यौन उत्पीडन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इन लडकियों को कथित तौर पर उसने गोद लिया था. नीरी में पूर्व सहायक वैज्ञानिक 72 वर्षीय मकसूद अंसारी को कल पकडा गया. उसे 16 साल की एक लडकी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. उसने पुलिस से कहा कि उसका पहली कक्षा से ही शोषण किया जा रहा था और आरोपी ने उससे शादी की पेशकश की थी. एक अन्य लडकी की आयु तकरीबन 11 वर्ष है जबकि सबसे छोटी लडकी साढे छह साल की है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी कथित तौर पर तीनों का वर्षों से शोषण कर रहा था और उन्हें धमकी भी दी थी.

धनतोली पुलिस ने कल शाम अंसारी को गिरफ्तार किया और उसपर बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया. अंसारी की कम से कम दो बार शादी हुई थी लेकिन वह जैविक पिता नहीं बन सका। उसने कम उम्र में लडकियों को उनका पालन पोषण करने और उन्हें शिक्षित करने के बहाने गोद लिया. अंसारी की दो पत्नियां भी उसके साथ नहीं रहीं. उन्होंने बताया कि आरोपी नियमित रुप से उनका शोषण कर रहा था.

सबसे बडी लडकी के एक पारिवारिक मित्र के जरिए एक एनजीओ से संपर्क करने के बाद पीडितों को जोनल डीसीपी दीपाली मासिरकर ने वर्धा रोड पर अजनी स्क्वायर पर स्थित आवास से बचाया और उन्हें एक सरकारी आश्रयगृह में स्थानांतरित किया. मासिरकर ने कहा, ‘एनजीओ लडकियों को अपनी पढाई जारी रखने के लिए साधन मुहैया करा रहा है. पुलिस इस बात की जांच करेगी कि कैसे लडकियों को गोद लिया गया.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version