पणजी : गोवा के आरएसएस प्रमुख पद से हटाये गये सुभाष वेलिंगकर ने खुद की बरखास्तगी के पीछे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का हाथ बताया है. पर्रिकर रक्षामंत्री बनने से पहले गोवा के मुख्यमंत्री थी और भारतीय भाषा सुरक्षा मंच नामक संगठन के भी प्रमुख रहे सुभाष वेलिंगकर से उनके विभिन्न मुद्दों पर मतभेद थे. वेलिंगकर ने एक बार कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता मनोहर पर्रिकर के उस आदेश को नहीं मानें कि वे भारतीय भाषा सुरक्षा मंच की बैठक में शामिल नहीं हों. दरअसल, वेलिंगकर इस बात के लिए राज्य सरकार की यह कह कर आलोचना करते रहे हैं कि वह मराठी व कोंकणी की जगह अंगरेजी भाषा को पाठ्यक्रम में तरजीह दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें