नयी दिल्ली: दलितों के खिलाफ अत्याचारों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समुदाय के ‘‘स्वयंभू ठेकेदारों’ पर तनाव पैदा करने के लिए सामाजिक समस्या को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया और अपनी पार्टी के लोगों सहित राजनीतिक नेताओं से कहा कि उन्हें गैर जिम्मेदार बयानों से बचना चाहिए. मोदी ने कहा कि वह दलितों और समाज के अन्य दमित तबकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं पचा सकते कि ‘‘मोदी दलित समर्थक हैं ‘ और वह उन पर हर तरह के आरोप लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नेटवर्क 18 को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दलितों के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ हिंसा की घटनाएं ‘निंदनीय’ हैं और यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता.
संबंधित खबर
और खबरें