नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि वह अविलंब राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों के किराये में वृद्धि को वापस ले. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वृद्धि को ‘लूट’ करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके विकास के एजेंडे में आम आदमी को लूटा जाता है और उद्योगपतियों को राहत दी जाती है. राहुल ने ट्वीट किया था ‘ रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़े ना बढ़े लेकिन मोदीजी ने रेल किराये को फास्ट ट्रैक पर रखा है.
संबंधित खबर
और खबरें