नयी दिल्ली : माकपा ने आज सरकार से मांग की कि विवाद का हल निकालने के लिए वह जम्मू-कश्मीर में सभी पक्षकारों के साथ तुरंत बातचीत करे . साथ ही कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक आक्रामकता तब तक ‘‘पूरी तरह प्रभावी” नही होगी जब तक कि केंद्र कश्मीरी जनता के ‘‘लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन” खत्म करने की दिशा में कदम नहीं उठाएगी. वाम दल ने कहा कि उरी हमला कश्मीर में जन उभार की पृष्ठिभूमि में हुआ है और इसे घाटी में दमन बढाने का ‘‘एक और बहाना” नहीं बनाया जा सकता.
संबंधित खबर
और खबरें