मुंबई : महाराष्ट्र के उरण में दिखे गए संदिग्ध का स्केच जारी कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह स्केच मुंबई पुलिस की ओर से जारी किया है. इससे पहले महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के उरन में नौसेना अड्डे के समीप संदिग्ध अवस्था में कुछ व्यक्तियों को देखे जाने के बाद गुरुवार को मुंबई तट और आसपास के क्षेत्रों में हाइअलर्ट जारी किया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तलाश अभियान में जुट गयी हैं. नौसेना प्रवक्ता कमोडोर राहुल सिन्हा ने बताया कि रिपोर्टों के अनुसार पठान शूट में पांच- छह व्यक्ति नजर आये और ऐसा लगा कि उनके पास हथियार हैं और वे पीठ पर कोई सामान लादे हुए थे. कुछ रिपोर्टों के अनुसार वे सेना की वरदी में थे.
संबंधित खबर
और खबरें