भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल को दी गालियां

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश विधूड़ी ने गुरूवार को जहां अपनी सभा में जुटी भीड़ को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गालियां देने के लिए उकसाया, वहीं उन्होंने खुद भी केजरीवाल को ऐसी गालियां दी जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता है. एक निजी चैनल की खबर के अनुसारखबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:30 AM
an image

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश विधूड़ी ने गुरूवार को जहां अपनी सभा में जुटी भीड़ को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गालियां देने के लिए उकसाया, वहीं उन्होंने खुद भी केजरीवाल को ऐसी गालियां दी जिसका उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता है. एक निजी चैनल की खबर के अनुसारखबर के अनुसार भाजपा सांसद ने केजरीवाल के उन दिनों का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने 49 दिन की सरकार बनाई थी जिसमें केजरीवाल ने कांग्रेस का साथ लिाय था.

भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की झूठी कसम खाकर सरकार बनाई थी ऐसे लोगों पर हम भरोसा कैसे कर सकते हैं. अपनी सभा में भाजपा सांसद ने केजरीवाल के परिवार को भी नहीं बख्शा. रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन शब्दों का उल्लेख नहीं किया जा सकता है.

साउथ दिल्ली से भाजपासांसद रमेश विधूड़ी ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ ओखला के तेहखंड इलाके में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान आप विधायक सही राम पहलवान का पुतला भी फूंका गया.

आपको बता दें कि दो दिनों पहले तुगलकाबाद के आप विधायक सही राम पहलवान पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ योगेश विधूड़ी नाम के एक युवक के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और विधायक को गिरफ्तार कर फिर थाने से जमानत दे दी गई थी जिसके खिलाफ आज भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसमें वे केजरीवाल को गालियां देते नजर आए….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version