पणजी : गोवा के लोकप्रिय अंजुना तट पर वर्ष 2008 में ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट एडन कीलिंग को मादक पदार्थ खिलाने, उसका यौन उत्पीड़न करने और उसे मरने के लिए छोड़ देने के दो आरोपियों को आज यहां की एक बाल अदालत ने बरी कर दिया. गोवा की बाल अदालत की न्यायाधीश वंदना तेंदुलकर ने सैम्सन डिसूजा और प्लेसिडो कारवाल्हो को आठ साल पुराने इस हाई फ्रोफाइल मामले के सभी आरोपों से बरी कर दिया. कारवाल्हो और डिसूजा पर गैर इरादतन हत्या, यौनउत्पीड़नएवं मादक पदार्थ खिलाने का आरोप था.
संबंधित खबर
और खबरें