श्रीनगर : आतंकियों और अलगाववादियों की धमकी को धता बताते हुए पूरे कश्मीर से हजारों युवाओं ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के 10,000 पदों के लिए आवेदन दिए हैं. कश्मीर में जारी अशांति में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘घाटी के सभी 10 जिलों से एसपीओ के पद के लिए हमें लगभग 25,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं.” घाटी में जारी अशांति के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर पुलिस को और शक्तिशाली बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को अतिरिक्त 10,000 एसपीओ को तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दी थी. फिलहाल राज्य में 25,000 एसपीओ हैं.
संबंधित खबर
और खबरें