चेन्नई : भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शनिवार सुबह से जारी है, जो अपने अब तक के सबसे लंबे मिशन के तहत सोमवार यानी आज को आठ उपग्रहों के लेकर उड़ान भरेगा. इनमें से एक मौसम संबंधी और अन्य सात उपग्रह हैं. इसरो के सोमवार को यान प्रक्षेपित करेगा. इसरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि शनिवार सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर पीएसएलवी-सी 35. स्कैटसेट-1 की साढ़े 48 घंटे की उल्टी गिनती जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें