गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

नयी दिल्‍ली :उरी आतंकी हमले और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस को इस अवधि के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को जारी परामर्श में कहा गया है कि चूंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यह आतंकी हमलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 8:44 AM
an image

नयी दिल्‍ली :उरी आतंकी हमले और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस को इस अवधि के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को जारी परामर्श में कहा गया है कि चूंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यह आतंकी हमलों के लिहाज से ‘संवेदनशील’ है और पुलिस को आगामी त्यौहारों के दौरान ‘अत्यधिक सतर्कता बरतने’ की जरुरत है. पुलिस को उन इलाकों पर ‘नजर रखने’ और ‘गश्त लगाने’ को कहा गया है जहां त्यौहार मनाने के लिए भीड़ जमा होती है जैसे मॉल, होटल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शैक्षणिक संस्थान आदि.

सीमा पर तनाव के बाद पंजाब के सीमावार्ती गावों को कराया गया खाली

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढने की खबरों के बीच आज पंजाब के सीमावर्ती जिलों के कई गांवों के निवासियों में दहशत का आलम है. प्रशासन ने सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे के गांवों से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. स्थानीय गुरुद्वारों, मंदिरों के प्रमुखों ने सरपंचों की मदद से लोगों से कहा है कि तनाव के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द गांव छोड दें. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट जारी किया है. पंजाब में पाकिस्तान से लगी हुई 553 किलोमीटर की सीमा है.

राज्य में छह जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं. 135 ऐसे गांव हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट हैं. अमृतसर जिले में रसूलपुर, भानिया, देवकी, भेरोपाल, हारदो रतन, धारीवाल उधर, धैनेव, राजताल, महावा, बाचीविंड, शाहुरा, कीरलगढ, चक अल्लाबक्स, काकर रानिया, अजनाला और रामदास जैसे गांवों के निवासियों ने पहले ही अपने गांवों को खाली कर गुरुद्वारों अथवा दूसरे स्थानों पर शरण ले ली है. इसी तरह की स्थिति तरन तारन जिले के कई सीमावर्ती गांवों में देखने को मिली.

हालात तनावपूर्ण होने की पृष्ठभूमि में इस आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतारें देखी गई कि स्थिति कोई भी करवट ले सकती है. पठानकोट अस्पताल के आपातकालीन वार्ड को खाली करा लिया है और उपचार करा रहे मरीजों को दूसरे वार्डों में भेज दिया गया है. पठानकोट के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपिंदर सिंह ने कहा, ‘युद्ध जैसी किसी भी स्थिति के लिए आठ बिस्तरों को खाली रखा गया है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version