नयी दिल्ली : स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने आज एक नई अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी ‘स्वराज इंडिया’ के गठन की घोषणा की. योगेन्द्र यादव को सर्वसम्मति से पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अजित झा को पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय महासचिव निर्वाचित किया गया है. प्रो. आनंद कुमार ‘‘ स्वराज इंडिया’ के मार्गदर्शक एवं सलाहकार बनाये गए हैं. दिल्ली में हुए स्थापना अधिवेशन में नई पार्टी शुरू किये जाने की घोषणा की गयी जिसमें लगभग सभी राज्यों के 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी लोगों ने स्वराज इंडिया की दृष्टि और मिशन के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. पार्टी के संस्थापक सदस्य की सूची में पहला हस्ताक्षर प्रसिद्ध वकील एवं पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें