जम्मू: पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हंदवाड़ा के लंगेट में 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया.उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह को कुछ आतंकियों ने हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मार गिराया.
सेना ने जानकारी दी है कि सुबह पांच बजे के करीब आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित सेना के कैंप पर फायरिंग की. सतर्क जवानों ने जवाबी फायरिंग की. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, फायरिंग करीब 15 से 20 मिनट चली. हालांकि, साढ़े छह बजे दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई. आतंकियों ने सेना का ड्रेस पहन रखा है.हमारे जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं और अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.
खबर लिखे जाने तक इलाके में मुठभेड़ जारी है.बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले कैंप के मेन गेट पर ग्रेनेट फेंका उनके बाद फायरिंग की और वहां प्रवेश करने की कोशिश की. आतंकियों के हमले का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उन्हें कैंप के बाहर मार गिराया. सेना ने इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है और रूक-रूक कर वहां गोलियों की आवाज सुनी जा रही है. इस हमले में दो भारतीय जवान के घायल होने की भी खबर है.
तीन कोशिशें नाकाम
सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें आज नाकाम कर दीं. घुसपैठ की ये कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं. सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग सेक्टरों में पांच और छह अक्तूबर की दरम्यानी रात को घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कीं. ‘ उन्होंने कहा कि घुसपैठ की दो कोशिशों को नौगाम सेक्टर में और एक कोशिश को रामपुर सेक्टर में नाकाम किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘घुसपैठ की कोशिशें पाकिस्तानी चौकियों की मदद से की गई थीं. ‘
उरी और बारामूला अटैक
आपको बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने बारामूला के राष्ट्रीय राइफल्स कैंप को निशाना बनाया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. 18 सितंबर को उड़ी में भी आतंकियों ने आर्मी कैम्प पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे.
#FLASH 2 terrorists killed at the Army camp in Langate in Handwara (J&K) where firing was on
— ANI (@ANI) October 6, 2016
सर्जिकल स्ट्राइक
उरी हमला का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की दरमियानी रात को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करके करीब 38 आतंकियों को मार गिराया था जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और कश्मीर में आतंकियों के द्वारा सेना के कैंप पर हमला करवा रहा है. सर्जिकल सट्राइक के बाद यह दूसरी बार है जब आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी