भोपाल : तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एल गणेशन मध्यप्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आज निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. यह सीट राज्यपाल बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.पीठासीन अधिकारी एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को बताया कि राज्यसभा की एक मात्र रिक्त सीट के उपचुनाव के लिये केवल भाजपा के उम्मीदवार एल गणेशन ने नामांकन पत्र भरा था। अत: उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें