श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर इलाके में एक सरकारी इमारत के भीतर छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की बीच आज भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. आठ महीने से भी कम समय में परिसर पर यह दूसरा आतंकी हमला है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन आतंकवादी आज तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर की एक इमारत में घुस गये. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी शायद नदी के किनारे की तरफ से परिसर में घुसे लेकिन अभियान पूरा होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों का ध्यान खींचने के लिए छात्रावास के एक कमरे में कुछ गद्दों में आग लगा दी.
संबंधित खबर
और खबरें