सभी विभागों की जिम्मेदारी पनीरसेल्वम को, आज जयललिता का हालचाल लेंगे अमित शाह और जेटली

चेन्नई :जे.जयललिता के 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने के कारण तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने सारे विभाग वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिये जो जयललिता के पास थे लेकिन साथ ही कहा कि अन्नाद्रमुक प्रमुख ही मुख्यमंत्री रहेंगी. आज जयललिता का हालचाल लेने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 10:38 AM
an image

चेन्नई :जे.जयललिता के 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती होने के कारण तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने सारे विभाग वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिये जो जयललिता के पास थे लेकिन साथ ही कहा कि अन्नाद्रमुक प्रमुख ही मुख्यमंत्री रहेंगी. आज जयललिता का हालचाल लेने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटलीअपोलोअस्पताल जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री जे. जयललिता भर्ती हैं.


कई लोग कर चुके हैं मुलाकात

आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल सीवी राव एवं पी. सदाशिवम, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन व पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पहले ही अपोलो अस्पताल का दौरा कर चुके हैं.

सभी विभागों की जिम्मेदारी पनीरसेल्वम को
राजभवन की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 166 के खण्ड तीन के तहत तमिलनाडु के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा देखे जा रहे विषयों को ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिया.’ जयललिता के पास पुलिस, गृह और सामान्य प्रशासन सहित कई अन्य विभाग की जिम्मेदारी है. इसमें साथ ही कहा गया है कि पनीरसेल्वम ही मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे. गौरतलब है कि उनके पास वित्त के अलावा प्रशासनिक सुधार विभाग पहले से है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री के सुझाव पर यह व्यवस्था की गयी है और मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक यह जारी रहेगी.’ इसमें साथ ही कहा गया है, ‘‘जयललिता मुख्यमंत्री बनी रहेंगी.’

जयललिता को 22 सितंबर को कराया गया था भर्ती
बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद जयललिता (68) को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को अस्पताल की ओर से कहा गया था कि उनका उपचार जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version