नयी दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक पर देश में राजनीति तेज है इसी बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपील की है कि इस विषय पर राजनीति ना की जाये. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जिसे सेना ने पीओके में अंजाम दिया, इस ऑपरेशन का श्रेय पूरे देश को जाता है. सर्जिकल स्ट्राइक को सेना ने अंजाम दिया है किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं. हालांकि इस बयान के दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के श्रेय का बंटवारा भी कर दिया. उन्होंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के श्रेय का बहुत बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, क्योंकि उनके मार्गदर्शन के बगैर यह संभव नहीं था.
संबंधित खबर
और खबरें