नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के लोग थाईलैंड की जनता के साथ दुख साझा करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.... राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:54 AM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के लोग थाईलैंड की जनता के साथ दुख साझा करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.