श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी इलाके में अर्द्धसैनिक बल के एक काफिले पर आज शाम आतंकियों द्वारा किये गये हमले में एक जवान की मौत हो गयी और आठ अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने यहां बताया कि यह घटना जकुरा में उस समय हुयी जब आतंकवादियों ने सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के उस वाहन पर गोलीबारी की जो शहर में कानून व्यवस्था संबंधी ड्यूटी करने के बाद कर्मियों को अपने शिविर लेकर जा रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें