गोवा : ब्रिक्स देशों पर भी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का रंग चढ़ गया है. ब्रिक्स देश के सभी पांच प्रतिनिधि कल रात डिनर के मौके पर मोदी जैकेट में नजर आये. पीएम मोदी इस सम्मेलन में अपने अंदाज में दिखे लेकिन ब्रिक्स देशों पर भी मोदी का जादू छा गया. पुतिन ब्लू जैकेट में थे तो शी जिन पिंग लाल रंग के मोदी जैकेट में जंच रहे थे. जैकब जुमा और माइकल टेमर पर भी मोदी जैकेट खूब फब रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें