बोले केजरीवाल- अमित शाह ‘देशद्रोही” हैं, हार्दिक देशभक्त

सूरत : गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप के प्रचार की शुरुआत करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला और उनकी तुलना ‘जनरल डायर’ से की तथा पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को ‘देशभक्त’ करार देकर पाटीदार समुदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:03 AM
an image

सूरत : गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप के प्रचार की शुरुआत करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला और उनकी तुलना ‘जनरल डायर’ से की तथा पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को ‘देशभक्त’ करार देकर पाटीदार समुदाय को लुभाने का प्रयास किया.

राज्य में आप की पहली रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ‘पति और पत्नी’ की तरह हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल ‘‘मिलकर’ काम करते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आम आदमी’ विधानसभा में बैठेगी ना कि कांग्रेस और भाजपा के सदस्य. पिछले साल पटेल समुदाय के सदस्यों और पुलिस के बीच की हिंसक झडपों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘26 अगस्त (2015) को किसने पाटीदार आरक्षण आंदोलनकर्ताओं पर गोली चलाने का आदेश दिया था. वे भारत के नागरिक थे ना कि आतंकवादी. पुलिस गोलीबारी में 14 युवक मारे गये. हर कोई जानता है कि यह आदेश किसने दिया था. यह अमित शाह थे.’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि राज्य कौन चला रहा है. वह अमित शाह हैं. पहले आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री थीं. अब विजय रुपानी हैं जो केवल अमित शाह का एक रबड स्टांप हैं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version