मुंबई: मेकर टावर में लगी आग, दम घुटने से 2 की मौत

मुंबई : कफ परेड के मेकर टावर में मंगलवार सुबह आग लग गई जिसमें दो लोगों के मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग 20वें फ्लोर पर उद्योगपति शेखर बजाज के फ्लैट में लगी. हालांकि, इस हादसे में उनके परिवार को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.... बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 9:49 AM
an image

मुंबई : कफ परेड के मेकर टावर में मंगलवार सुबह आग लग गई जिसमें दो लोगों के मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग 20वें फ्लोर पर उद्योगपति शेखर बजाज के फ्लैट में लगी. हालांकि, इस हादसे में उनके परिवार को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि बजाज परिवार के दो नौकरों की दम घुटने से मौत हो गई. आग 20वें फ्लोर पर लगी जो धीरे-धीरे 21वें फ्लोर तक पहुंच गई.

इस संबंध में दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘आग मेकर चैम्बर की 20वीं मंजिल पर लगी जिसके बाद दस दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया.’ दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कफ परेड पर स्थित मेकर चैम्बर इमारत के ‘‘ए’ विंग में यह आग सुबह छह बज कर करीब 37 मिनट पर लगी. उस समय लोग सो रहे थे.

पुलिस तथा दमकलकर्मियों ने बताया कि आग में जल कर दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बताया जाता है कि आग पर काबू पा लिया गया है.

इमारत में रहने वाली जानी मानी लेखिका एवं स्तंभकार शोभा डे ने कहा, ‘‘ दमकल कर्मियों ने शानदार काम किया. उन्होंने इसे कुशलता से संभाला और जल्दी काबू में कर लिया… यह बहुत बुरा हो सकता था.’ ‘‘ दो लोगों की जान गई… यह सब के लिए आंखे खोलने वाला है. हर कोई जो मुंबई में ऊंची इमारतों में रहते हैं उसे खतरों के बारे में जागरुक होना जरुरी है.’

आग लगने के कारण का अभी पता लगाना है. इस बीच, बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई और बचाव अभियान का जायजा लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version