भुवनेश्वर : भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को भयावह आग की घटना को लेकर आलोचनाओं से घिरे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने आज नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया. अस्पताल में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गयी.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मिस्टर अतनु सब्यसाची नायक ने नैतिक आधार पर अपना त्यागपत्र मुझे भेजा है. मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल को भेज दिया है.’ सम अस्पताल में सोमवार को आग की भयावह घटना के बाद नायक को विभिन्न वगोंर् से आलोचनाओं का सामना करना पडा. अधिकतर विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें