नापाक हरकत: पाक रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से रविवार रात करीब 10 बजे से पूरी रात फायरिंग की गई जिसमें एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है. शहीद हुए जवान का नाम सुशील कुमार बताया जा रहा है. पाकिस्तान ने 3 चौकियों और 12 पोस्ट को निशाना बनाया.पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 8:21 AM
feature

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से रविवार रात करीब 10 बजे से पूरी रात फायरिंग की गई जिसमें एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है. शहीद हुए जवान का नाम सुशील कुमार बताया जा रहा है. पाकिस्तान ने 3 चौकियों और 12 पोस्ट को निशाना बनाया.पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी एवं भारी गोलाबारी की.

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम के गोले दागे.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजरों ने (जम्मू जिले में) अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों एवं नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.’ अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा, अरनिया, सुचेतगढ, कानाचक, परगवाल उप सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों और असैन्य इलाकों में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से रात भर गोलीबारी की गई और मोर्टार बम दागे गए. यह सिलसिला अब तक जारी है.

रविवार शाम को हुई थी नापाक हरकत

इस संबंध में बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले शाम छह बजकर 20 मिनट पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और रात नौ बजकर 45 मिनट पर हमारे ठिकानों पर 82 एमएम के कुछ मोर्टार गोले भी दागे गए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सेक्टर के अब्दुलियान और कोरोताना खुर्द इलाके में मोर्टार से गोले दागे. इससे पहले रविवार शाम को पाकिस्तान ने आईबी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका बीएसएफ ने जवाब नहीं दिया.

संघर्ष विराम के उल्लंघन से कुछ ही घंटे पहले बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक ने दी थी चेतावनी

संघर्ष विराम के उल्लंघन से कुछ ही घंटे पहले बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा था कि बीएसएफ के किसी भी जवान को निशाना बनाने पर उसे खतरनाक परिणाम भुगतना पडेगा. बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद यह टिप्पणी की. सिंह शुक्रवार को कठुआ सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में घायल हो गए थे और रविवार सुबह उन्होंने दम तोड दिया था.

सात पाक रेंजर्स को किया था ढेर

आपको बता दें कि बीएसएफ ने दो दिन पहले दावा किया था कि बीएसएफ के एक कांस्टेबल को गोली मारने के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के सात जवानों को मार दिया गया हालांकि इस खबर को पाकिस्तान ने नकार दिया था और कहा था कि हमारे किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version