पाकिस्तानी जासूसी गिरोह : जोधपुर का शोएब छह बार पाकिस्तान की कर चुका है यात्रा
नयी दिल्ली : जासूसी गिरोह में शामिल होने के आरोपी शोएब को जोधपुर से लाए जाने के बाद आज यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि वह तीन-चार साल से पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित कर्मी के संपर्क में था और छह बार पाकिस्तान भी गया था.... जांचकर्ताओं ने बताया कि उसके पास […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 10:24 PM
नयी दिल्ली : जासूसी गिरोह में शामिल होने के आरोपी शोएब को जोधपुर से लाए जाने के बाद आज यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दावा किया है कि वह तीन-चार साल से पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित कर्मी के संपर्क में था और छह बार पाकिस्तान भी गया था.