जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के कंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सुरक्षाबलों को यहां के कंडी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.... सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसका जवाब सुरक्षाबलों दे रहे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 11:57 AM
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सुरक्षाबलों को यहां के कंडी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसका जवाब सुरक्षाबलों दे रहे हैं. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आतंकी पहले से यहां छिपे थे या हाल के दिनों में वे सीमा पार करके आए. बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या दो से तीन हो सकती है.
खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है. मुठभेड़ में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.