श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन का जोरदार ढंग से जवाब देते हुए बीएसएफ ने आज 14 पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तानाबूत कर दिया. बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार भारी गोलीबारी कर पाकिस्तान सेना की करीब 14 चौकियों को नष्ट कर दिया है. भारतीय जवानों की भारी फायरिंग में पाक सेना को जबर्दस्त नुकसान पहुंचने की खबरें है. खबर है कि बीएसएफ की गोलीबारी में कई पाकिस्तानी सैनिक भी घायल हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी से सटे इलाकों के सभी 174 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखनेका निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें