अदालत परिसर में धमाके की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची केरल

मलप्पुरम (केरल) : मलप्पुरम सिविल स्टेशन के भीतर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत के पास खड़ी एक कार में कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट के मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम केरल पहुंच गयी है. मंगलवार को कार में एक हल्‍का विस्‍फोट हुआ जिसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:27 PM
feature

मलप्पुरम (केरल) : मलप्पुरम सिविल स्टेशन के भीतर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत के पास खड़ी एक कार में कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट के मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम केरल पहुंच गयी है. मंगलवार को कार में एक हल्‍का विस्‍फोट हुआ जिसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के अनुसार, ‘विस्फोट के लिए बहुत कम तीव्रता का आईईडी का इस्तेमाल किया गया.’

केरल पुलिस क्या इसे आतंकवादी करतूत के तौर पर देख रही है, इस पर डीजीपी ने कहा कि घटनास्थल से अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन की एक तस्वीर और कुछ पर्चे मिले.

बेहरा ने मंगलवार को केंद्रीय एजेंसी से बात कर जांच की मांग की थी. डीजीपी ने कहा कि यह घटना उसी तरह की है जिस तरह सात अप्रैल को आंध्रप्रदेश के चित्तूर में एक अदालत परिसर में और कर्नाटक के मैसूरु में एक अगस्त को विस्फोट हुआ. अदालत परिसर के निकट इस साल 15 जून को कोल्लम सिविल स्टेशन में विस्फोट हुआ उसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया था.

होमियो डिस्ट्रक्टि मेडिकल ऑफिसर (डीएमओ) द्वारा भाड़े पर ली गयी कार में आज विस्फोट हुआ जिसे अदालत के निकट कुछ अन्य गाडि़यों के साथ खड़ा किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version