चेन्नई : अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं. बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं. उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है.’ रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं. वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी.’ जयललिता को बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें