अहमदाबाद : ट्रक-बस की टक्कर में 14 श्रद्धालुओं की मौत

अहमदाबाद : जिले के वलथेरा पटिया गांव के समीप श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात 17 श्रद्धालुओं को लेकर मिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 2:22 PM
an image

अहमदाबाद : जिले के वलथेरा पटिया गांव के समीप श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात 17 श्रद्धालुओं को लेकर मिनी बस राजकोट जिले के सोखदा गांव से आ रही थी. ढोलका बगोदरा राजमार्ग पर यह बस विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी.

ढोलका तालुका में कोट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया ‘सभी मृतक गुजरात के पंचमहल जिले के एक तीर्थ स्थल पावागढ से दर्शन कर लौट रहे थे और राजकोट जिले के सोखदा में अपने घर जा रहे थे कि यह दुर्घटना हुयी. ट्रक चालक वाहन ले कर भाग गया. उसकी तलाश की जा रही है.’

ढोलका के पुलिस उपाधीक्षक एच जे परमार ने बताया कि दुर्घटना भीषण थी और 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीन को अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

मृतकों की पहचान जगदीश वनालिया (32), सागर जिनगारिया (19), दामजी सरवैया (35), दिलीप जिनगारिया (28), मेहुल जिनगारिया (19), जयेश जिनगारिया (25), रमेश जिनगारिया (17), लालो जिनगारिया (17), रमेश सरवैया (35), जयदीप जिनगारिया (44), संजय राठौर (23), जितेश जिनगारिया (20), रसिक मेठानी (23) और शिव जिनगारिया (40) के तौर पर हुयी है. सोखदा शहर में आज मृतकों के सम्मान में बंद रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version