पीएम नरेंद्र मोदी गये जापान, बुलेट ट्रेन की तकनीक देखने जायेंगे कावासाकी कारखाना

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना हो गये. मोदी जापान यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे. साथ ही वहां शुक्रवार को जापान के सम्राट से मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ मशहूर शिंकानसेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 10:52 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिन की जापान यात्रा पर रवाना हो गये. मोदी जापान यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे. साथ ही वहां शुक्रवार को जापान के सम्राट से मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ मशहूर शिंकानसेन बुलैट ट्रेन से कोबे जाएंगे. भारत में भी मुंबई-अहमदाबाद रेल लाइन पर ऐसी ही बुलेट ट्रेन चलाने की सरकार की योजना है. पीएम मोदी कोबे में कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज भी जायेंगे, जहां पर इस ट्रेन का निर्माण किया जाता है.

मोदी वआबे की मौजूदगी में परमाणु समझौतासहित कई करार पर हस्ताक्षरकिये जाने की संभावना है.दोनों नेता रक्षा सहयोग पर भीबातकरेंगे,जिसके तहत भारत-अमेरिका-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जा सकता है. दोनों नेता कल वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. आपसी व्यापार और निवेश को मजबूत करने के लिए दाेनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ वार्ता भी की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version