संसद मार्ग एसबीआइ से राहुल गांधी ने बदले 4000 के पुराने नोट
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज संसद मार्ग की एसबीआई शाखा नोट बदलने के लिए पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां अपने चार हजार नोट बदलने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं क्योंकि मेरे लोग लाइन में खड़े हैं, उन्हें कष्ट हो रहा है इसलिए […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 4:08 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज संसद मार्ग की एसबीआई शाखा नोट बदलने के लिए पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां अपने चार हजार नोट बदलने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां आया हूं क्योंकि मेरे लोग लाइन में खड़े हैं, उन्हें कष्ट हो रहा है इसलिए मैं उनके साथ खड़ा हूं.शाम सवा पांच बजे के आसपास उन्हें नोट बदलने में सफलता मिल गये और चार हजार रुपये के पुराने नोट के बदले उन्हें बैंककर्मियों ने चार हजार रुपये के नये नोट दिये.
Congress VP Rahul Gandhi at SBI bank (Parliament street), exchanging money from the cash counter pic.twitter.com/xXtPZZkcbV
उनसे जब मीडिया ने पूछा कि वे यहां क्यों आये हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, उन्हें कष्ट हो रहा है. लेकिन यह बात ना मीडिया समझ रही है, ना उनके मालिक और ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. राहुल गांधी का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राहुल ने नोट बदलने के सरकारी फैसले का विरोध किया है.
वहीं राहुल गांधी के इस कदम पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं, वे खबर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजतक किसी ने राहुल गांधी या गांधी परिवार के किसी भी व्यक्ति को एटीएम की लाइन में खड़े होते देखा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ और सिर्फ खबर बनाने के लिए नोट बदलने पहुंचे हैं.