नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कल कानपुर के पास हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए आज फिर वादा किया कि ट्रेनों के पुराने कोच बदले जायेंगे और उनकी जगह दुर्घटनारोधी कोच ट्रेनों में लगाया जायेगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा मेंकहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के साथ अलग से एक उचित एजेंसी द्वारा फोरेंसिक विश्लेषण युक्त जांच के आदेश दिये गये हैं. अपने बजट के अनुरूप हीसुरेश प्रभु ने देश को भरोसा दिलायाहै कि ट्रेनों में इस्तेमाल मौजूदा पुराने आईसीएफ डिब्बों की जगह आधुनिक कोचों को लगाने के काम को तेज किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें