श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बार फिर आतंकियों की कायराना हरकत सामने आयी है. आतंकियों के इस हमले में तीन सैनिक शहीद हो गये. उनमें से एक का क्षत-विक्षत शव मिला है. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है. इस हरकत के बाद जहां पाकिस्तानी सेना खामोश है वहीं भारतीय सेना ने बदला लेने की बात कही है. इस संबंध में आज पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने प्रमुखता से खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि भारत के इस आरोप पर पाकिस्तानी सेना चुप है. यह वहीं पाकिस्तानी सेना है जिसने कुछ दिन पहले ही अपने 7 जवानों के मारे जाने की खबर दी थी.
संबंधित खबर
और खबरें