नोटबंदी पर ममता बोलीं, सत्तामद में चूर सरकार के बंद हो गये हैं आंख -कान
नयी दिल्ली : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. ममता ने कहा कि सत्तामद में चूर सरकार ने आंख और कान बंद कर लिये हैं. यह सरकार घमंड में चूर है, अकड़ में है, इस सरकार ने विश्वास खो दिया है. मैं बीजेपी को चुनौती […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:24 PM
नयी दिल्ली : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. ममता ने कहा कि सत्तामद में चूर सरकार ने आंख और कान बंद कर लिये हैं. यह सरकार घमंड में चूर है, अकड़ में है, इस सरकार ने विश्वास खो दिया है. मैं बीजेपी को चुनौती देती हूं. इस बार कोई उनकी पार्टी को सपोर्ट नहीं करेगा. यहां तक कि उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें छोड़ दिया है.
This protest is not about election, govt should understand that whatever they did is affecting normal people: Mamata Banerjee
नोटबंदी पर सरकार की आलोचक रही शिवसेना आज समर्थन में उतरीं
नोटबंदी के मुद्दे पर शुरू में सरकार की आलोचना कर रही राजग सरकार में सहयोगी शिवसेना ने बडे नोटों को अमान्य करने के मोदी सरकार के कदम का आज समर्थन करते हुए कहा कि यह फैसला जरुरी था और सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाये हैं जिनसे जनता को राहत मिलने लगी है. नोटबंदी के मुद्दे पर शिवसेना के आनंदराव अडसुल ने लोकसभा में कहा, ‘‘हमने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले का स्वागत किया है. यह जरुरी कदम था.’ उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल से कालेधन को रोकने की बात हो रही थी और इसे चलन से बाहर करना जरुरी था.