सर्जिकल स्ट्राइक के बदले पाकिस्तान ने कराया नाभा जेल ब्रेक ?
चंडीगढ़ : आज सुबह पुलिस की वर्दी में आये कुछ हथियारबंद लोगों ने पटियाला जिले के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल पर हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों को भगा ले गए.जेल ब्रेक की इस घटना के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 5:19 PM
चंडीगढ़ : आज सुबह पुलिस की वर्दी में आये कुछ हथियारबंद लोगों ने पटियाला जिले के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल पर हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों को भगा ले गए.जेल ब्रेक की इस घटना के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इधर इस घटना के बाद जेल के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल महानिदेशक को निलंबित कर दिया गया है और जेल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जहां फरार कैदियों के सर पर 25 लाख का इनाम घोषित कर दिया है, वहीं उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने जेल ब्रेक की घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जाहिर किया है.