नयी दिल्ली : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. नवजोत के साथ- साथ पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने भी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. इससे पहले कयास लगाये जा रहे थे कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी आप( आम आदमी पार्टी) का दामन थामेंगे लेकिन कांग्रेस के हाथ थामने के बाद सारे कयासों पर विराम लग गया.
संबंधित खबर
और खबरें