कैश वैन में 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागने वाला ड्राइवर डोमेनिक गिरफ्तार
बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के एटीएम कैश वैन को 1.37 करोड़ रुपये सहित लेकर भागने वाला शख्स डोमेनिक रॉय को पुलिस ने बेंगलुरु के आरके पुरम से गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर की पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने ड्राइवर की पत्नी के पास से करीब 79.8 लाख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 10:06 AM
बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के एटीएम कैश वैन को 1.37 करोड़ रुपये सहित लेकर भागने वाला शख्स डोमेनिक रॉय को पुलिस ने बेंगलुरु के आरके पुरम से गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर की पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने ड्राइवर की पत्नी के पास से करीब 79.8 लाख रुपये जब्त किये थे. डोमेनिक के पास से कितने पैसे बरामद हुए है अभी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.
#UPDATE: Dominic, ATM cash van driver who fled with Rs 1 crore 37 lakhs on Nov 23 has been arrested from KR Puram in Bengaluru pic.twitter.com/5oI0brZGCv
देशभर में नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद 23 नवंबर को बेंगलुरु के प्रमुख व्यावसायिक इलाके केजी रोड से एटीएम में नकदी भरने वाले एक निजी कंपनी का कैश वैन चालक 1.37 करोड़ रुपये लेकर भाग गया था. बेंगलुरु पश्चिम के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत का कहना है कि जिस कैश वैन से मोटी रकम लेकर ड्राइवर भागा था, उसमें 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के नये नोट भरे थे.
यह वारदात कैंपेगौड़ा रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के घटी थी. डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक 2000 रुपये के 79 लाख 8 हजार रुपये आरोपी डोमेनिक की पत्नी के पास से बरामद हुए हैं. डोमेनिक 1.37 करोड़ रुपये के साथ वैन लेकर भागा था. उसने वैन में 45 लाख रुपये छोड़ दिये थे और वैन को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया था. यानी फरार डोमेनिक के पास करीब 13 लाख रुपये होने की उम्मीद है.