जम्मू-कश्मीर : सुरंग के जरिये घुसे थे आतंकवादी! सीमा पर सुरंग…
नयी दिल्ली : क्या सांबा सेक्टर में मंगलवार को मारे गये तीन आतंकी सुरंग के जरिये पाक से भारत में आये थे? बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत में 80 मीटर लंबी एक सुरंग मिली है. बीएसएफ जांच में जुटी है कि कहीं ये आतंकी रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल इलाके में बनी इस सुरंग […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 7:53 AM
नयी दिल्ली : क्या सांबा सेक्टर में मंगलवार को मारे गये तीन आतंकी सुरंग के जरिये पाक से भारत में आये थे? बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत में 80 मीटर लंबी एक सुरंग मिली है. बीएसएफ जांच में जुटी है कि कहीं ये आतंकी रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल इलाके में बनी इस सुरंग से तो भारतीय सीमा में नहीं आये थे? बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह इस सुरंग का पता चला है. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 75 से 80 मीटर दूर है.
इस बात की जांच हो रही है कि क्या आतंकी इसी रास्ते आये थे. पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा का मुआयना कर देखा जा रहा है कि कहीं ऐसी और भी सुरंगें तो नहीं बनी हुई हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है, ताकि यह पता लगा सके कि और भी सुरंगें हैं या नहीं. लेकिन, हम खेतों में खुदाई कर सुरंग के बारे में पता लगा रहे हैं. बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार की रात गश्त के दौरान लेजर के जरिये कुछ घुसपैठिये भारत की सीमा में आते दिखे थे. लेकिन अंधेरे में कार्रवाई नहीं की गयी.