फिल्म की चमक- धमक वाली दुनिया से निकल कर राजनीति में एक गंभीर राजनेता का मुकाम हासिल करने वाली जे. जयललिता का सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह है. जयललिता का पूरा नाम जयललिता जयारमन है. जयारमन उनके पिता का नाम था, जिसे उनके नाम के साथ जोड़ा गया. जयललिता के सफर की ऐसी कई कहानियां है जहां उन्होंने अपने सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया. हर बार टूटने के बाद वो दोगुणी तेजी से उठी और आगे बढ़ी. जयललिता के पूरे जीवन के सफर को हम आपके लिए टाइम फ्रेम और कम शब्दों में ला रहे हैं यहां आप उनके पूरे सफर को समझ पायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें