चेन्नई : वयोवृद्ध पत्रकार, राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं राजनीतिक टीकाकार चो रामास्वामी (82) का बीमारी के कारण आज यहां निधन हो गया. वे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के सलाहकार भी रहे थे. रामास्वामी के परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि चो के नाम से पुकारे जाने वाले रामास्वामी बीमार थे और उन्होंने आज सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली.
संबंधित खबर
और खबरें