सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला में झामुमो को आजसू ने झटका दिया है. झामुमो नेत्री और सरायकेला से जिला परिषद सदस्य पिंकी महतो, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष और गम्हरिया से जीप सदस्य सुधीर महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य और कुचाई से जिला परिषद सदस्य जिंगी हेम्ब्रोम, झामुमो समर्थक और राजनगर से जीप सदस्य अनिल सोरेन, खरसावां की प्रमुख नागी जामुदा समेत बड़ी संख्या में झामुमो समर्थक व बिभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आजसू में शामिल हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें